सपा से निष्‍कासित पूजा पाल बोलीं, 'न्‍याय की लड़ाई के लिए राजनीति में आई'

सपा से निष्‍कासित पूजा पाल बोलीं, 'न्‍याय की लड़ाई के लिए राजनीति में आई'

नई दिल्‍ली, 23 अगस्‍त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि मैं न्‍याय की लड़ाई के लिए राजनीति में आई हूं।

2017 से इलेक्ट्रिक इंजनों पर काम कर रही बीएलडब्ल्यू यूनिट: जीएम नरेश पाल सिंह

August 23, 2025 10:11 PM

वाराणसी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) ने रेलवे ट्रैकों के बीच भारत की पहली रिमूवेबल सोलर पैनल प्रणाली स्थापित की, जो भारतीय रेलवे के नवीकरणीय ऊर्जा मिशन में एक मील का पत्थर है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) के जीएम नरेश पाल सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।

यशराज फिल्म्स की खोज थीं गौहर खान और वाणी कपूर, ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

August 22, 2025 8:52 PM

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनियों में से एक 'यशराज फिल्म्स' (वाईआरएफ) ने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। उनमें गौहर खान और वाणी कपूर भी शामिल हैं, जिनकी प्रतिभा को वाईआरएफ ने ही तराशने का काम किया। गौहर ने 2009 में वाईआरएफ की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जबकि वाणी कपूर ने 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ डेब्यू किया। हालांकि, बाद में वे दोनों वाईआरएफ की कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं।

  • जब सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ वैजयंती माला की फोटो को कैंची से काटकर कर दिया था अलग

    August 22, 2025 8:14 PM

    मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सायरा बानो हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत हैं जिनकी लोकप्रियता 1960 और 1970 के दशक के शुरुआत में चरम पर थी। पर्दे पर उन्हें देखने को दर्शक बेताब रहते थे। सायरा की खूबसूरती ऐसी थी कि उन्हें टाइम्स की टॉप 50 खूबसूरत भारतीय महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था।

  • चिरंजीवी : जिनके डांस स्टेप्स के साथ पूरी दुनिया थिरकी, राजनीति में नहीं दोहरा पाए करिश्मा

    August 21, 2025 6:46 PM

    नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय सिनेमा हो या हिंदी सिनेमा, एक ऐसा अभिनेता जिसकी दहाड़ ने दर्शकों को कुर्सी पर ठिठक जाने पर मजबूर कर दिया। एक ऐसा अभिनेता जिसको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भारतीय फिल्म उद्योग में अभिनेता/नर्तक श्रेणी में सबसे सफल फिल्म स्टार के रूप में सम्मानित किया। जिनके पांव की थिरकन के साथ दर्शक दीर्घा में खड़े या फिर सिनेमा हॉल में पर्दे पर उनको देख रहे दर्शक खुद थिरकने लगते थे। लेकिन, जब इस अभिनेता ने राजनीतिक जमीन पर अपने पांव जमाने और जनता को थिरकाने की कोशिश की तो उनको आशातीत सफलता हासिल नहीं हो पाई।

  • ‘कंचना 4’ में नोरा फतेही की एंट्री, बोलीं- ‘तमिल डेब्यू के लिए परफेक्ट फिल्म’

    August 20, 2025 6:41 PM

    मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नोरा फतेही लोकप्रिय तमिल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘कंचना’ के चौथे भाग ‘कंचना 4’ के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। इस मोस्टअवेटेड फिल्म में नोरा मुख्य भूमिका निभाएंगी।

August 23, 2025 6:44 AM

WHO के सुपारी से कैंसर वाले दावे पर आईसीएमआर के डीजी ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली: आईसीएमआर के डीजी डॉ राजीव बहल ने कहा कि साउथ ईस्टर्न रीजनल रिसर्च प्लैटफॉर्म बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने कोविड के दौरान हमें निर्देश दिए थे कि पड़ोसी देशों के साथ मिलकर बीमारियों पर काम किया जाए। क्योंकि बीमारियों का कोई बॉर्डर नहीं होता। कोविड के दौरान हमने देखा कि कितनी तेजी से ये पूरी दुनिया में फैला था। अगर हमें बीमारियों से लड़ना है किसी भी बीमारी को लेकर तैयार रहना है तो सभी देशों के साथ मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा सुपारी से कैंसर होने के डब्ल्यूएचओ के दावे पर उन्होंने कहा कि आईसीएमआर भी जल्द इस पर रिपोर्ट जारी करेगा जिससे ये बताया जाएगा कि इसमें शोध और सबूत क्या कहते हैं। सुपारी से कैंसर वाले मामले में जितनी रिसर्च हुई हैं उन सबको लेकर पहले रिपोर्ट तैयार होगी उसके बाद आईसीएमआर भी अपनी रिपोर्ट जारी करेगा।

जन्मदिन विशेष : पिता नहीं चाहते थे बेटी क्रिकेटर बने, पूनम यादव ने सच किया सपना

August 23, 2025 3:39 PM

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय समाज में महिलाओं के लिए किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना बेहद मुश्किल रहा है। खेल के क्षेत्र में महिलाओं का आगे आना और मुश्किल होता है।